राजस्थान के कई शहरों में पारा शून्य से नीचे, फतेहपुर में जमीं बर्फ
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है. प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान जमाव बिंदु के नीचे पहुंच गया है. सीकर के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि नागौर में माइनस 1 डिग्री तापमान दर्ज हुआ है. जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में घना कोहरा, शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के जयपुर केंद्र का कहना है कि 14-15 जनवरी के बाद ही सर्दी से कुछ राहत मिलने की संभावना है. राजधानी जयपुर में भी आज सुबह ठंडी हवाओं ने सर्दी के एहसास को तेज कर दिया. इस बीच लोग सड़कों पर अलाव का सहारा लेकर और गर्म कपड़ों में दुबके हुए नजर आए. कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी की गई है.

No comments