अन्वेषा सैटेलाइट ऑर्बिट से भटका, मिशन फेल:14 सैटेलाइट्स के साथ गया था
इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन का पीएसएलवी-सी62 मिशन सोमवार को तकनीकी खराबी के कारण फेल हो गया। इस मिशन के तहत रॉकेट से अन्वेषा सैटेलाइट और 14 को-पैसेंजर सैटेलाइट को लॉन्च किया गया था।
इसरो के अनुसार, मिशन के तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण सैटेलाइट अपने रास्ते से भटक गया। अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट अन्वेषा को धरती से करीब 600 किलोमीटर ऊपर सूर्य-समकालिक कक्षा में तैनात करने की योजना थी।
इसरो के अनुसार, मिशन के तीसरे चरण में तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण सैटेलाइट अपने रास्ते से भटक गया। अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट अन्वेषा को धरती से करीब 600 किलोमीटर ऊपर सूर्य-समकालिक कक्षा में तैनात करने की योजना थी।

No comments