Breaking News

बेकाबू कार ने किया डिवाइडर पार, चारों टायर फट गए

भरतपुर के हलैना थाना क्षेत्र में एक परिवार की कार बेकाबू होकर डिवाइडर पार दूसरी ओर पहुंच गई। वृंदावन से दर्शन कर जोधपुर लौट रहे परिवार की कार के आगे चल रही गाड़ी ने अचानक यूटर्न लिया, जिससे हादसे की स्थिति बनी। हादसा इतना तेज था कि कार के चारों टायर फट गए। पुलिस को घटना की सूचना दी गई। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गनीमत रही कि सामने से कोई वाहन नहीं आया और सभी सुरक्षित बच गए। जोधपुर निवासी भुवनेश ने बताया कि वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ वृंदावन में दर्शन के लिए गए थे। दर्शन के बाद सोमवार को वह परिवार के साथ कार से वापस जोधपुर जा रहे थे।

No comments