Breaking News

राजस्थान में पारा -2, बर्तनों में रखा पानी जम गया


राजस्थान के कई इलाकों का पारा सोमवार को भी माइनस में दर्ज हुआ। झुंझुनूं, फलोदी, सीकर के फतेहपुर और पलसाना में बर्तनों में रखा पानी बर्फ बन गया। जैसलमेर, कोटपूतली- बहरोड़ सहित कई अन्य जिलों में गाडिय़ों और फसलों पर ओस की बूंदें जम गईं। फतेहपुर और पलसाना में आज पारा माइनस 1.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
जैसलमेर के चांधन इलाके के धायसर क्षेत्र में सोमवार सुबह खेतों में सरसों की फसल पर ओस की बूंदें जम गई थीं।   खुले में खड़ी गाडिय़ों, पानी के बर्तनों और अन्य वस्तुओं पर बर्फ जम गई। 

No comments