राजस्थान में रोडवेज का 'रिटायर्ड' दांव, शर्तों ने बढ़ाई टेंशन
इस बार काम के नियम इतने सख्त हैं कि इसे करना आसान नहीं होगा। इसके लिए रिटायर्ड कर्मचारियों को हर महीने 18 हजार रुपए की पक्की सैलरी मिलेगी, अगर उन्हें 4 हजार रुपए का एक्स्ट्रा बोनस चाहिए, तो बस की एक-एक सीट भरनी होगी। यानी बस में 100त्न सवारी होगी तभी बोनस मिलेगा। अगर सवारी 91त्न से कम रही, तो कोई बोनस नहीं दिया जाएगा। छुट्टी के अलावा ड्यूटी पर नहीं आने पर रोजाना एक हजार रूपए की पेनल्टी भी लगेगी।

No comments