Breaking News

रेलवे का बड़ा फैसला: आजज से बदला एडवांस टिकट बुकिंग का नियम

भारतीय रेलवे लगातार टिकट बुकिंग सिस्टम को ज्यादा पारदर्शी और यात्रियों के लिए बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठा रहा है। पहले फर्जी आईआरसीटीसी अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई, फिर तत्काल टिकट और ओटीपी से जुड़े नियम बदले गए। अब रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग से जुड़ा एक और अहम बदलाव लागू कर दिया है, जिसका सीधा असर ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों पर पड़ेगा।
आज 12 जनवरी से रेलवे ने एडवांस रिजर्वेशन के पहले दिन टिकट बुकिंग को लेकर नया नियम लागू कर दिया है। इसके तहत जिन यात्रियों का आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक नहीं है, वे सुबह 8 बजे से रात 12 बजे तक टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। हालांकि यह नियम सिर्फ एडवांस टिकट बुकिंग के ओपनिंग डे पर ही लागू होगा।

No comments