ग्रामीणों ने रोकी ट्रेन
रेल अंडर ब्रिज निर्माण की मांग को लेकर सोमवार सुबह ग्रामीणों ने मोहननगर रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर धरना देते हुए श्रीगंगानगर-सूरतगढ़ पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया। इस दौरान ट्रेन करीब 40 मिनट तक रुकी रही और सैकड़ों यात्री फंसे रहे।
ग्रामीणों का कहना है कि मोहननगर व आसपास के गांवों के लोग रोजाना इसी रेलवे क्रॉसिंग से जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे, किसान, महिलाएं व बुजुर्ग तेज रफ्तार ट्रेनों के बीच पटरी पार करने को मजबूर हैं। कई बार हादसे हो चुके हैं, बावजूद इसके लंबे समय से दिए जा रहे ज्ञापनों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।

No comments