Breaking News

चाइनीज मांझे से बालक का गला कटा


श्रीगंगानगर के पुरानी आबादी के सुखवंत सिनेमा के निकट रविवार शाम को चाइनीज मांझे से एक बालक का गला कट गया। सौभाग्य से इस बालक की जान बच गई। जिस मांझे ने बालक का गला काटा है, वह प्रतिबंधित है, लेकिन जिम्मेदार इसकी बिक्री को रोकने के मामले में अपाहिज है, जो कार्यवाही के लिए चल नहीं सकते। यह घटना आयुर्वेद अस्पताल के निकट 13 वर्षीय यश गुप्ता पुत्र सोमेश गुप्ता निवासी रिद्धी-सिद्धी 8 जेसीटी मिल परिसर के साथ हुई।
चिकित्सा विभाग में नियुक्त कर्मचारी सोमेश गुप्ता ने बताया कि मेरा बेटा यश अपने दादा से रुपए लेकर साइकिल पर सवार होकर पास ही स्थित दुकान से कुछ चीज लेने गया था। श्याम चौक पर पहुंचा, तो पतंग की रील उसके गले में फंस गई। उसका गला अंदर तक कट गया।

No comments