कोटा में चंबल सफारी होगी सस्ती:पयर्टन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास
कोटा में चंबल नदी और इसकी घाटियों के मनोहारी सीन लोगों को आकर्षित करते है। चंबल में बोट सफारी भी करवाई जाती है। जो कि कोटा के किशोरपुरा से गराडिया तक होती है। लोग इसे पसंद भी करते है लेकिन इसका किराया बहुत ज्यादा होने की वजह से पर्यटक अभी इसका आनंद नहीं ले पा रहे। शहरवासी भी लगातार बोट सफारी का किराया कम करने की मांग करते आ रहे है। ऐसे में अब वन विभाग की ओर से इसका किराया कम करने को लेकर काम किया जा रहा है। प्रस्ताव भी सरकार को भेज दिया गया है। आमजन की सुविधाओं को देखते हुए विभाग ने दो पैकेज तैयार कर प्रस्ताव भेजा है। इससे पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने की उम्मीद है।

No comments