जयपुर में आज भी जमकर पतंगबाजी
जयपुर में भले ही 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई गई हो, लेकिन पतंगबाजी का जोश आज दूसरे दिन भी बरकरार है। जयपुर के परकोटा एरिया में आज सुबह से आसमान पतंगों से अटा पड़ा है। चारदीवारी के अलावा आसपास के इलाकों में भी पतंगबाजी का दौर जारी है।
जयपुर में आतिशबाजी एक नया ट्रेंड बन गया है, जो दीपावली त्योहार के बाद साल में दूसरी सबसे ज्यादा आतिशबाजी वाला दिन होता है।

No comments