Breaking News

पांच टीचरों के तबादले से नाराज छात्र धरने पर बैठे


अलवर जिले के बहादुरपुर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों ने गुरुवार को शिक्षकों के तबादले के विरोध में बहादुरपुर सड़क जाम कर दिया। छात्रों ने स्कूल के गेट पर ताला लगाकर धरना शुरू कर दिया। छात्रों का कहना है कि 10 जनवरी को जारी ट्रांसफर लिस्ट में स्कूल के 5 शिक्षकों का अलग-अलग जिलों में तबादला कर दिया गया, जिससे विद्यालय में शिक्षकों की भारी कमी हो गई है और पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
छात्रों का आरोप है कि जिन शिक्षकों का तबादला हुआ है, उनका व्यवहार छात्रों के प्रति अच्छा था और वे बेहतर ढंग से पढ़ाते थे। ऐसे में उन्हें वापस इसी विद्यालय में लगाया जाए।

No comments