Breaking News

नीट को लेकर बड़ा फैसला, कट-ऑफ में कटौती


भारत में डॉक्टरों की भारी कमी के बीच सरकार ने नीटी-पीजी 2025 के क्वालीफाइंग कट-ऑफ में बहुत बड़ी छूट दे दी है. इससे देश भर में 9,000 से ज्यादा खाली पीजी मेडिकल सीटें भरने का रास्ता साफ हो गया है. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज ने नई कट-ऑफ जारी की, जिसमें जनरल और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए क्वालीफाइंग परसेंटाइल 50वें से घटाकर 7वें कर दिया गया है. जनरल पीडब्ल्यूबीडी के लिए 45वें से 5वें परसेंटाइल पर लाया गया है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए परसेंटाइल 40 से घटाकर शून्य कर दिया गया है और कट-ऑफ स्कोर -40 तय किया गया है.

No comments