मकर संक्रांति पर 11 साल बाद बना महासंयोग, 24 घाटों पर उमड़ेगी आस्था
मकर संक्रांति के पावन अवसर पर 15 जनवरी को संगम तट पर आस्था और श्रद्धा का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा। इस दिन दो करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के संगम में स्नान करने की संभावना को देखते हुए मेला प्रशासन ने व्यापक और सघन तैयारियां शुरू कर दी हैं। अरैल, झूंसी और संगम क्षेत्र में कुल 24 घाटों को स्नान के लिए तैयार किया गया है, ताकि श्रद्धालु जिस दिशा से आएं, उन्हें वहीं पास के घाट पर स्नान की सुविधा मिल सके।
इस बार भीड़ के बढऩे की संभावना को ध्यान में रखते हुए स्नान घाटों की कुल लंबाई बढ़ाकर 3.69 किलोमीटर कर दी गई है, जो पहले लगभग दो किलोमीटर थी।

No comments