Breaking News

वाइस प्रिंसिपल/सुपरिन्टेंडेंट भर्ती-222 कैंडिडेट्स पात्रता जांच के लिए सिलेक्ट

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग में वाइस प्रिंसिपल/सुपरिन्टेंडेंट-आईटीआई भर्ती में 222 अभ्यर्थियों को पात्रता जांच के लिए अस्थाई रूप से सम्मिलित किया गया है। 
आयोग द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नों में पांच विकल्पों में से कोई भी विकल्प नहीं भरने के कारण 15 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए अयोग्य घोषित किया गया।
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि यह सूची चयन प्रक्रिया में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता सुनिश्चित करने के क्रम में केवल दस्तावेज सत्यापन के उद्देश्य से है। 

No comments