गोल्ड-सिल्वर में जबरदस्त उछाल, 2,86,500 के पार पहुंचा चांदी का भाव
तेजी से दौड़ रही सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे दोनों कीमती धातुएं आज 14 जनवरी एक और रिकॉर्ड बना दिया है। एमसीएक्स पर सोने का भाव 1,43,088 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो इसमें 4.15 फीसदी की तेजी आई है, ये 2,86,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी दोनों की कीमतों में तेजी जारी है।

No comments