स्कूली छात्रा पर तेजाब फैंकने वाला युवक गिरफ्तार
केसरीसिंहपुर में बीते शुक्रवार सुबह स्कूली छात्रा पर तेजाब फैंकने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया युवक फोटोग्राफर है और वह एक तरफा प्यार का शिकार था। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों से मिली फुटेज के आधार पर युवक के बारे में सुराग जुटाये और काबू कर लिया।
थाना प्रभारी बलवंतराम ने बताया कि बालिका के पर्चा बयान पर दर्ज मुकदमे में गांव 2 डब्ल्यू गुरूसर हाल निवासी चुंगी नम्बर 3 केसरीसिंहपुर 19 वर्षीय ओमप्रकाश उर्फ जानी पुत्र चन्द्राराम मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा हुआ कि ओमप्रकाश फोटोग्राफी करता है। एक शादी समारोह में बालिका को देखा था। वह एक तरफा प्यार का शिकार था और बालिका ने उसे डांटा भी था।

No comments