रक्षा विभाग में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 6 लाख ठगे
हनुमानगढ़ के भादरा थाना क्षेत्र के गांव चक 1 केआरपी में रहने वाले एक युवक को रक्षा विभाग दिल्ली में नौकरी लगाने का झांसा देकर 6 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने युवक के पिता की रिपोर्ट पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, वार्ड नंबर 3 भादरा, हाल ढाणी चक 1 केआरपी निवासी दौलतराम सैनी पुत्र महावीर प्रसाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मनोहरसिंह राजपूत निवासी मेघाना ने अपने परिचितों के माध्यम से मेरे पुत्र अंकित सैनी को रक्षा विभाग, दिल्ली में सरकारी नौकरी दिलवाने का भरोसा दिलाया।

No comments