मकान से दिनदहाड़े सोना व नगदी चोरी
हनुमानगढ़ के संगरिया थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा में दिनदहाड़े मकान में घुसकर चोरी का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस थाना संगरिया में नामजद आरोपी सहित एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस के अनुसार वार्ड संख्या 10 रतनपुरा निवासी इकबालसिंह पुत्र बलविंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 9 जनवरी 2026 को वह अपनी पत्नी के साथ सुबह दाह संस्कार के भोग कार्यक्रम में गया हुआ था। घर पर कोई नहीं था। शाम करीब 4 बजे जब वह घर लौटा तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। अंदर जाकर देखा तो दो व्यक्ति कमरे में चोरी करते मिले। ललकारने पर दोनों मौके से फरार हो गए। अलमारी का ताला टूटा हुआ था। जांच करने पर अलमारी से करीब 4.27 ग्राम वजन की सोने की एक जोड़ी टॉप्स और 5 हजार रुपये नकद गायब मिले।

No comments