Breaking News

यूके का वीजा दिलाने के नाम पर 8.12 लाख की ठगी


हनुमानगढ़ में यूके का वीजा दिलाने का झांसा देकर युवक से 8 लाख 12 हजार 500 रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस थाना टिब्बी में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार 23 वर्षीय लवप्रीत सिंह निवासी थेड खोडावाला ने रिपोर्ट दी कि 4 नवंबर 2024 को पुनीता मल्ली पुत्री हरिकिशन निवासी जालंधर और कमलदीप सिंह निवासी सन्तपुरा संगरिया ने संगरिया में फतेह कंसल्टेंट के नाम से ऑफिस खोला हुआ है। दोनों मेरे घर आये और 24 लाख रुपये में यूके का वीजा लगवाने का दावा किया। मैं इनके झांसे में आ गया। आरोपियों ने 4 नवंबर 2024 को उससे 1.50 लाख रुपये नकद लिए। 
पीडि़त ने बताया कि आरोपियों ने तीन माह में यूके का वीजा लगवाने का आश्वासन दिया था, लेकिन तय समय बीत जाने के बाद जब उसने संगरिया स्थित उनके कार्यालय पर जाकर देखा तो वहां कार्यालय बंद मिला। 

No comments