Breaking News

शीतलहर के चलते आठवीं तक अवकाश बढ़ाया


राजस्थान में जारी भीषण शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया है। श्रीगंगानगर जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने आदेश जारी करते हुए बताया कि श्रीगंगानगर जिले के समस्त राजकीय व गैर-राजकीय विद्यालयों में 14 से 15 जनवरी 2026 तक नर्सरी से कक्षा 8 तक अवकाश रहेगा।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय समय प्रात: 10.30 बजे से सायं 3 बजे तक निर्धारित किया गया है। शिक्षकों एवं पूर्व निर्धारित परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। आदेशों की अवहेलना करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की।

No comments