कार चालक युवक से डेढ़ लाख की नगदी और मोबाइल लूटा
श्रीगंगानगर के लालगढ़ जाटान पुलिस थाना क्षेत्र के गांव 3 एलएलजी रोही में कार सवार युवक से डेढ़ लाख रुपए की नगदी व मोबाइल फोन लूट लिया गया। यह युवक अपने घर से नगदी लेकर नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन लेने जा रहा था। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार गांव 13 एसडी सुहानवाला जैतसर निवासी 23 वर्षीय प्रतीक परिहार ने रिपोर्ट दी कि वह पांच वर्षो से गांव खटसजवार में अपने ननिहाल में रहता है। डा. अर्शदीप कौर के पास काम करता हूं। मैं जुबिन कॉलेज कॉलेज में नर्सिंग में प्रवेश लेने के लिए अपने घर से डेढ़ लाख लेकर अपनी अल्टो कार में रवाना हुआ था। गांव 3 एलएलजी से आगे केरा चक को जाने वाली रोड़ से पहले पहुंचा, तो सड़क किनारे खड़े दो युवकों में से एक युवक ने पत्थर उठा कर कार पर मारा।

No comments