Breaking News

पल्लेदार को एमपी के व्यापारी ने लगाई साढ़े 6 लाख की चपत


श्रीगंगानगर शहर के मिर्च-मसाले के व्यापारी के पास काम करने वाले पल्लेदार को एमपी के एक व्यापारी ने साढ़े 6 लाख रुपए की चपत लगा दी। पल्लेदार ने एमपी के व्यापारी से हरी सब्जी मंगवाई थी, लेकिन व्यापारी ने भुगतान प्राप्त कर लिया, लेकिन माल नहीं भेजा। परेशान पल्लेदार ने अब कोर्ट के जरिए कोतवाली पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुरानी आबादी केदार चौक निवासी रहीस हैदर पुत्र हुसैन अहमद ने मुकदमे में बताया कि वह मिर्च मसालों के व्यापारी फर्म बाबूलाल पवन कुमार के पास पल्लेदारी का काम करता है। सीजन में व्यापारी अमित पटेल पुत्र दलीप पटेल जय भोले ट्रांसपोर्ट कम्पनी धामनोद, एवी रोड धामनोद बाइपास जिला धार मध्यप्रदेश से माल मंगवा कर आगे बेच देता है। 

No comments