Breaking News

हत्या में शामिल चौथा युवक गिरफ्तार, जीजा-साले पहले हो चुके हैं गिरफ्तार


श्रीगंगानगर के सदर थाना क्षेत्र के रीको में पीट-पीट कर एक युवक की हत्या करके और हनुमानगढ़ मार्ग पर कार में शव फैंकने के मामले में पुलिस ने चौथे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। 
थाना प्रभारी सुभाष ढिल ने बताया कि पालाराम निवासी फतेहगढ़ खिलेरी बास हनुमानगढ़) का शव चेताली एनक्लेव के पास खड़ी एक स्विफ्ट कार में मिला था। मृतक के शरीर पर गंभीर चोटों के निशान पाए गए थे। मृतक के भाई राकेश कुमार जाट ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि पालाराम 31 दिसंबर 2025 को अपने भतीजे उग्रसेन के साथ लालगढ़ जाटान गया था। अगले दिन 1 जनवरी 2026 की सुबह सूचना मिली कि ससुराल पक्ष से झगड़े के दौरान लाठी की चोट लगने से पालाराम जाट की मौत हो गई है। 

No comments