Breaking News

मकर संक्रान्ति पर दान-पुण्य, जगह-जगह लंगर


श्रीगंगानगर में सूर्य के उत्तरायण होनेे की शुरूआत का प्रतीक मकर संक्रांति पर बुधवार को लोगों ने बुधवार सुबह मंदिरों में पहुंचकर विधि विधान से पूजा-अर्चना की। भगवान सूर्यदेव के उदय होने पर सूर्यदेव की अर्चना कर अध्र्य देकर परिवार एवं इलाके के सुख-समृद्धि की कामना की।
मंदिरों के बाहर एवं मुख्य मार्गों पर जरूरतमंद लोगों को तिल के लड्डु, रेवड़ी, गुड़, कम्बल आदि देकर दान-पुण्य किया।  वहीं गौशालाओं में गौवंश को हरा चारा, गुड़ एवं सवामणी खिलाई। इसके अलावा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं की ओर से आज लंगर वितरित किया गया। 

No comments