Breaking News

ईंट भट्टा के कार्यालय से स्टाम्प व चांदी की मूर्ति चोरी


हनुमानगढ़ के गोलुवाला थाना क्षेत्र में सूरांवाली में स्थित श्री श्याम ईंट उद्योग के कार्यालय से दस्तावेज व चांदी की मूर्ति चोरी हो गई।
पुलिस के अनुसार गोलुवाला निवादान निवासी पवन कुमार अग्रवाल पुत्र चन्द्रभान अग्रवाल ने रिपोर्ट दी कि 9 जनवरी 2026 को लेबर उपलब्ध करवाने वाले ठेकेदार ओमकार पुत्र चन्द्रउदय निवासी टिकुरिया सरावा इटावा यूपी ने मेरे कार्यालय से स्टाम्प पेपर व 90 ग्राम चांदी की मूर्ति चोरी कर ली। ओमकार ने एडवांस में 6 लाख 70 हजार रुपए लेकर भट्ठे पर लेबर उपलब्ध करवाने के लिए स्टाम्प पर लिखा पढ़ी की थी। यह स्टाम्प कार्यालय में आलमारी में रखा हुआ था। ओमकार 30 अगस्त 2025 से 1 सितंबर 2025 तक भट्ठे पर आया-जाया करता रहा और इसी दौरान उसने मजदूर लाने के बहाने 1 लाख 50 हजार रुपये और ले लिए, लेकिन मजदूर लेकर नहीं आया। 

No comments