साढ़े दस लाख रुपए ठगने का आरोपी गिरफ्तार
श्रीगंगानगर में एक युवक को न्यूजीलैंड भेजने का झांसा देेकर साढ़े दस लाख रुपए ठगने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।
जांच अधिकारी हवलदार मुकेशचंद ने बताया कि इस मामले में बालाजी मार्ट गणपति स्पोर्टस दुकान पर इमीग्रेशन का काम करने वाले दीपक ढाका पुत्र पालाराम ढाका निवासी फरसेवाला पदमपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में 3 वाई निवासी भूपेन्द्र बिश्रोई पुत्र पूनमचंद ने गत दिवस मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि उसे न्यूजीलैंड जाना था। इसके लिए मैंने दीपक ढाका व रमन महला निवासी तलवाड़ा झील से सम्पर्क किया। दोनों ने अमरजीत से बातचीत करने के बाद मुझे 15 लाख रुपए खर्चा बताया। मैंने 21 व 22 मई 2024 को 14 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये।

No comments