रोजगार सहायता शिविर में उमड़े बेरोजगार
श्रीगंगानगर में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय की ओर से शुक्रवार सुबह दस बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयाोजन किया गया। इस शिविर में श्रीगंगानगर जिलेभर के बड़ी संख्या में बेेरोजगार शामिल हुए।
उप क्षेत्रीय कार्यालय की संयुक्त निदेशक शर्मिला एवं डॉ. बीआर अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय के प्रो. राजेन्द्र कुमार टाक, प्रो. डॉ. चारू कला ने बताया कि रोजगार सहायता शिविर में निजी क्षेत्र की बीमा कम्पनियों, एग्रीकल्चर, फाइनेंस, आईटी, बैंकिंग सेकटर सहित बीस से अधिक कम्पनियों के प्रतिनिधियां द्वारा दसवीं, बारहवीं एवं स्नातक तथा आईटीआई उत्र्तीण आशार्थियोंं के चयन के लिए नौकरी संबंधित कागजात लिए गए।

No comments