सेवानिवृत्त अधिकारियों ने विद्यार्थियों को बांटे जूते-जुराबें
श्रीगंगानगर में सेवानिवृत्त राजपत्रित अधिकारी कल्याण समिति की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत सर्दी को देखते हुए महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय, दौलतपुरा में जूते-जुराबें वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य की अनुशंसा पर चयनित विद्यार्थियों को सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष हरपाल सिंह सिद्धू ने बच्चों को संस्कार, अनुशासन और शिक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।
सुरेंद्र शर्मा ने स्वच्छता पर जानकारी दी, जबकि सचिव डॉ. दौलत राम सैन ने विद्यार्थियों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे।

No comments