शहरी समस्या समाधान शिविर में मिली आमजन को राहत
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में आयोजित शहरी समस्या समाधान शिविरों के माध्यम से आमजन की समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जा रहा है। शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने नगर परिषद श्रीगंगानगर में आयोजित शिविर का अवलोकन कर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने पीएम स्वनिधि, पीएम आवास योजना, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन, सफाई तथा स्ट्रीट लाइट मरम्मत जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। शिविर में आमजन को पट्टे भी वितरित किए गए।

No comments