Breaking News

33 केवी विद्युत लाइन के पोल तोड़कर करीब दो लाख रुपए के तार चोरी


हनुमानगढ़ के भादरा पुलिस थाना क्षेत्र में गांव गंगासिंहपुरा के पास से भादरा हिसार मार्ग से गुजर रही 33 केवी विद्युत लाइन के पोल तोड़ कर करीब दो लाख रुपए की तारें चोरी कर ली गई। पुलिस ने ग्रामीण कनिष्ठ अभियंता सतीश कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों पर मुकदमा दर्ज किया है। 
रिपोर्ट के अनुसार 17 दिसंबर को सूचना मिली कि गांव गंगासिंहपुरा के पास से गुजर रही 33 केवी लाइन के पोल तोड़कर तार चोरी कर लिए गए हैं। मौके पर पहुंचकर जांच करने पर पाया गया कि 220 केवी जीएसएस भादरा से निकलने वाले 33 केवी डोवी फीडर का एक सेक्शन, जो गंगासिंहपुरा से भादरा-हिसार रोड के बीच गुजरता है, वहां करीब 350 मीटर लंबाई के तार चोरी हो गए तथा पांच विद्युत पोल टूटे हुए हैं। 

No comments