Breaking News

उद्योग विहार जीएसएस पर रखरखाव के चलते तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी




श्रीगंगानगर में 220 केवी जीएसएस उद्योग विहार पर 18 दिसम्बर गुरूवार को 132/33 केवी मुख्य बस बार के रखरखाव कार्य के कारण शहर व आसपास के कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
इसके तहत 33 केवी रिको फीडर प्रथम व द्वितीय, रिद्धि-सिद्धि, जवाहर नगर, नेतेवाला, मनफूलसिंहवाला, लालगढ़ छावनी, लालगढ़ ग्रामीण सहित आसपास के क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बंद रहेगी।

No comments