किसानों को मोबाइल व कृषि किट बांटी
श्रीगंगानगर में नई धानमण्डी स्थित एग्रो ट्रेड टावर परिसर में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में बुधवार को शिक्षण कार्यक्रम, किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस दौरान चयनित किसानों को मोबाइल फोन व कृषि संबंधी किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारतीय कृषि सांख्यिकी अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के अधिकारियों सहित मरूधरा ग्रामीण बैंक के महाप्रबंधक, जीओ नेटवर्क केम्पनी के अधिकारी मौजूद रहे।
No comments