हरमिलापी कॉलोनी में फायरिंग का मामला, मुकदमा दर्ज
श्रीगंगानगर के हरमिलापी कॉलोनी में बीती रात फायरिंग के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दो जनों को हिरासत में लिया है। जांच अधिकारी एएसआई सुभाष मीणा ने बताया कि हरमिलापी कॉलोनी निवासी नमन किंगर की रिपोर्ट पर पे्रम छाबड़ा व टोनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को दोनों पक्षों में बोलचाल हो गई थी। इसके बाद घर के बाहर खड़ी एक कार के शीशे तोडऩे से बात बढ़ गई। आरोपी पक्ष ने बंदूक से फायर कर दिया।

No comments