Breaking News

दृष्टिबाधित खिलाडिय़ों की नैशनल पैरा जूडो चैम्पियनशिप शुरू


श्रीगंगानगर में दृष्टिबाधित जूडो खिलाडिय़ों की चौदहवीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता शनिवार सुबह ब्लूमिंग इंटरनैशनल स्कूल में स्वामी ब्रह्मदेव के सान्निध्य एवं नैशनल सेक्रेट्री इंटरनैशनल जूडो रैफरी मुनव्वर अंजार के मार्गदर्शन में शुरू हुई, स्वामी निजानंद जी, बीडीआईएस ग्रुप के अजय गुप्ता, श्याम जैन, विकास सिहाग, हंस फाउंडेशन के दिनेश रावत, आयशा मुनव्वर विशिष्ट अतिथि थे, अध्यक्षता राजस्थान ब्लाइंड स्पोट्र्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल ने की।।
वक्ताओं ने कहा कि खेल का जीवन में बहुत महत्व है, इसके माध्यम से दृष्टिबाधित भी अपने साकार कर रहे हैं। उन्होंने आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा कि देश भर के खिलाडिय़ों के लिए इतनी अच्छी व्यवस्था रखा गया है। 

No comments