Breaking News

जिला चिकित्सालय के सामने से अतिक्रमण हटाया


श्रीगंगानगर राजकीय जिला चिकित्सालय में आने वाले मरीजों एवं उनके परिजनों तथा वहां निर्माणाधीन गेट कार्य में बाधा बन रहे अतिक्रमण को शनिवार को नगर परिषद अमले ने हटा दिया। इस दौरान रेहड़ी, थड़ी दुकानदारों ने उन्हें वहां से हटाने का विरोध किया। 
नगर परिषद के स्वास्थ्य अधिकारी देवेन्द्र सिंह राठौड़ ने सफाई निरीक्षक एवं सफाई कर्मियों के अमले के साथ जिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने लगी रेहड़ी व थड़ी को हटाया। इस दौरान करीब एक दर्जन रेहड़ी वालों को वहां से हटाया। हालांकि इस अवसर पर रेहड़ी दुकानदारों ने इसका विरोध किया, लेकिन नगर परिषद अधिकारी द्वारा समझाईश कर उन्हें अन्यत्र रेहड़ी लगाकर रोजी-रोटी कमाने को कहा। इस पर मामला शांत हुआ। 

No comments