Breaking News

15 करोड़ की हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल व 14 कारतूस सहित दो युवक गिरफ्ताार


हनुमानगढ़ जिले के संगरिया पुलिस व डीएसटी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए हेरोइन व हथियार तस्करी में संलिप्त दो युवकों को दबोचने में सफलता प्राप्त की है।
एसपी हरीशंकर ने मीडिया कर्मियों को बताया कि संगरिया के सीओ रमेश माचरा के निर्देशन में थाना प्रभारी अमर सिंह व डीएसटी ने नाकाबंदी के दौरान नगराना की रोही में लग्जरी कार में सवार भूपेन्द्र ढिल्लो पुत्र अवतार सिंह निवासी भगवानगढ़ संगत बठिंडा पंजाब नासिर पुत्र तैयब मेव मुसलमान निवासी जहातली सिक्करी डींग को गिरफ्तार करके इनके कब्जा से 3 किलो 8 ग्राम हेरोइन, दो विदेशी पिस्टल मय मैगजीन, 14 जिंदा कारतूस, एक अतिरिक्त मैगजीन सहित गिरफ्तार कर लिया। बरामद हेरोइन की कीमत करीब 15 करोड़ रुपए है।

No comments