Breaking News

गाडिय़ों के डीलर और डीटीओ एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा


श्रीगंगानगर में मिनी मायापुरी के पुरानी गाडिय़ों के डीलर व डीटीओ के एजेंट सहित तीन जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा पुरानी आबादी पुलिस थाना में दर्ज हुआ है।
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में जैसलमेर के गांव सुधारवाला सुलताना निवासी सुरेन्द्र कुमार ने मिनी मायापुरी में ओम सांई कार बाजार के संचालक राजेन्द्र सिंह उर्फ बग्गा सिंह, डीटीओ एजेंट रमेश कुमार व पुरानी आबादी हाउसिंग बोर्ड निवासी रिंकू गिरधर के खिलाफ बोलेरो कैम्पर गाड़ी की खरीद के मामले में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाया है। सुरेन्द्र ने पुलिस को बताया कि राजेन्द्र सिंह ने रिंकू गिरधर से गाड़ी का सौदा पांच लाख पांच हजार रुपए में करवा दिया। 
 

No comments