सीएम दौरे से पहले शहर में सफाई अभियान तेज
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 5 दिसंबर को प्रस्तावित श्रीगंगानगर दौरे से पहले शहर में लंबे समय से ठप या सुस्त गति से चल रहे सफाई और सौंदर्यीकरण के कार्यों में अचानक तेजी आ गई है। नगरपरिषद ने सभी सफाई कर्मचारियों को मैदान में उतारते हुए शहरभर में व्यापक सफाई अभियान चला दिया है।
सूत्रों के अनुसार, कई इलाकों में जहां सामान्य दिनों में सफाई सीमित स्तर पर होती थी, वहीं बीते दो दिनों में मुख्य मार्गों, चौक-चौराहों और कॉलोनियों में अतिरिक्त श्रमिक लगाकर सफाई कराई गई।
स्ट्रीट लाइटों में खराब पड़ी लाईनें दुरुस्त करवाई गईं, जबकि सुखाडिय़ा सर्किल के आसपास से मलबे का उठाव विशेष रूप से कराया गया। इसके अलावा सूरतगढ़–पदमपुर बाईपास से सटी गौतम बुद्ध नगर कॉलोनी के पास सड़क किनारे जमा मिट्टी को भी समतल कर दिया गया है।

No comments