कल आएंगे सीएम भजनलाल शर्मा
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के शुक्रवार को प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। सीएम गाजर मंडी व फिरोजपुर फीडर के पुनर्निमाण कार्य के शिलान्यास के लिए आ रहे हैं। इस दौरान वे साधुवाली में गाजर मंडी के पास जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
साधुवाली में गाजर मंडी वाली भूमि पर ही सभा के लिए विशाल पंाडाल तैयार किया जा रहा है। पांडाल के लिए सामान जयपुर से मंगवाया गया है।
पूरा डोम एल्युमीनियम स्ट्रक्चर पर तैयार किया जा रहा है। इस पांडाल से करीब 150 मीटर की दूरी पर पूर्व दिशा में पीडब्ल्यूडी की ओर से हेलीपैड तैयार करवाया गया है।

No comments