Breaking News

लॉचिंग धड़ाधड़, पर लाइनें छंटने लगी


श्रीगंगानगर शहर का प्रोपर्टी बाजार इन दिनों अजीब उलझन भरे दौर से गुजर रहा है। तेजी और मंदी के बीच झूलते रियल एस्टेट माहौल ने प्रोपर्टी डीलरों और निवेशकों दोनों की बेचैनी बढ़ा दी है। प्रमुख कॉलोनाइजर लगातार छोटी-बड़ी नई कॉलोनियों की लॉन्चिंग कर रहे हैं, लेकिन निवेशकों का उत्साह पिछले कुछ महीनों में लगभग गायब हो गया है।
बाजार की हालत यह है कि जहां कभी बड़ी ब्रांड कॉलोनियों की लॉन्चिंग पर लंबी-लंबी लाइनें लगती थीं, अब वहां सन्नाटा नजर आ रहा है। खरीदार और ब्रोकर दोनों ही कम संख्या में दिखाई दे रहे हैं। वर्तमान में सिर्फ जरूरतमंद लोग ही सावधानी से खरीददारी कर रहे हैं, जबकि निवेशक कदम फंूक-फूंक कर रख रहे हैं।

No comments