Breaking News

5वीं और 8वीं बोर्ड के आवेदन आज से:24 लाख स्टूडेंट्स के लिए स्कूल को करना होगा आवेदन

राजस्थान के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल में आठवीं और पांचवीं में पढ़ रहे स्टूडेंट्स के एग्जाम फॉर्म गुरुवार से ऑनलाइन भरे जाएंगे। 10 जनवरी की रात तक आवेदन किया जा सकता है। राज्य के करीब 24 लाख स्टूडेंट्स इस एग्जाम में हिस्सा लेंगे। ये एग्जाम प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित की जा रही है।
प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट की ओर से जारी आदेश के मुताबिक पांचवीं और आठवीं दोनों परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन दिनांक भरे जाएंगे। इसमें प्रदेश के सभी सरकारी स्कूल, सरकारी संस्कृत स्कूल, मूक बधिर स्कूल, अंध स्कूल व प्राइवेट स्कूल के साथ ही मदरसों के स्टूडेंट्स शामिल होंगे। 

No comments