राजस्थान में टला बड़ा हादसा, पेट्रोल पंप से कुछ कदम पहले आग का गोला बना चावल से भरा ट्रक
राजस्थान के अजमेर शहर में आदर्श नगर थाना इलाके के हाईवे पर देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. चावल से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पलट गया. अगर यह ट्रक कुछ मीटर और आगे बढ़ जाता तो पास के खालसा पेट्रोल पंप पर गिर सकता था जिससे भयानक विस्फोट हो सकता था. शुक्र है कि ट्रक पंप से पहले ही रुक गया और इलाके में बड़ी तबाही टल गई.

No comments