Breaking News

फर्जी दस्तावेजों से युवक को विदेश भेजा, एयरपोर्ट पर बंधक बना कर डिपोर्ट कर दिया


अनूपगढ़ में फर्जी दस्तावेज तैयार कर युवक को मलेशिया भेज दिया गया। जांच में दस्तावेज फर्जी मिलने पर एयरपोर्ट पर युवक को बंधक बना लिया और फिर डिपोर्ट कर दिया। किसी तरह से वापिस भारत लौटे युवक ने खुद के साथ ठगी होने पर पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। 
जरिए इस्तगासा दर्ज मुकदमे में बाण्डा कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय अरमान पुत्र विनोद ने बताया कि मेरे परिचित जितेन्द्र पुत्र तालाराम नायक व उसके पिता तालाराम ने उसे मलेशिया भेजने, वर्क परमिट व अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने कुल करीब दो लाख रुपये खर्च बताकर विभिन्न किस्तों में रकम ली तथा पासपोर्ट सहित दस्तावेजों की प्रतियां भी हासिल कर लीं। 

No comments