कॉलोनी विकसित करने का झांसा देकर 25 लाख रुपए ठगे
श्रीगंगानगर में सदर पुलिस थाना क्षेत्र में अंध विद्यालय के निकट ज्योतिनगर में रहने वाले प्रोपर्टी कारोबारी गुणवंत सिंह के साथ 25 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगी के शिकार कारोबारी ने एक व्यक्ति, उसके दो पुत्रों व पुत्रवधू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार पीडि़त गुणवंत सिंह ने रिपोर्ट दी कि चक 1 टीकेडब्ल्यू पीलीबंगा निवासी गुरदीपसिंह, इसके बेटे सतविन्द्र सिंह व परविन्द्र सिह, पुत्रवधू रमनदीप सिंह पत्नी सतविन्द्र ङ्क्षसह ने उसके साथ 25 लाख रुपए की ठगी कर ली। सतविन्द्र ङ्क्षसह, परविन्द्र सिंह व गुरदीप ङ्क्षसह ने कहाकि गोलूवाला के निकट सांझेदारी में कॉलोनी विकसित करते हैं। चक 24 जेआरके में जमीन दिखाई। इसके बाद हम श्रीगंगानगर आ गये। ज्योतिनगर स्थित मेरे कार्यालय में आरापियों ने बताया कि वह जमीन सतविन्द्र ङ्क्षसह की प त्नी रमनदीप कौर के नाम से है।

No comments