भोमपुरा गोशाला प्रकरण: जिला कलक्टर पहुंची मौके पर
रायसिंहनगर के भोमपुरा स्थित गोशाला में 100 से अधिक गोवंश की मौत का मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अमला हरकत में आया है। जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरुवार को मौके पर पहुंचकर पूरे प्रकरण का जायजा लिया है। उनके साथ एडीएम प्रशासन सुभाष कुमार भी मौजूद हैं। पशुपालन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है और बीमार पशुओं का उपचार करवाया जा रहा है। इससे पहले गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से मृत गोवंश का पोस्टमार्टम करवाया गया।
गो प्रेमियों ने इस मामले में प्रशासनिक लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस गोशाला को सालभर में लाखों रुपए का अनुदान मिला जबकि एसडीएम ने एक बार भी निरीक्षण नहीं किया।

No comments