Breaking News

यूरिया की कालाबाजारी को लेकर प्रशासन सख्त

करौली में यूरिया की कालाबाजारी को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने कृषि विभाग और खाद विक्रेताओं को निर्देश दिए हैं कि खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए पीओसी मशीन में चढ़ाने के बाद ही खाद का वितरण किया जाए. कलेक्टर ने बताया कि जिले में 29500 मेट्रिक टन खाद की ज़रूरत है, जिसमें से 17811 मेट्रिक टन खाद प्राप्त हो चुका है और 2700 मेट्रिक टन खाद की रैक लगी है. कलेक्टर ने किसानों से प्रति बीघा 20 से 25 कट्टा खाद पर्याप्त होने की अपील की है और समस्या के निराकरण के लिए अधिकारी तैनात किए हैं.

No comments