Breaking News

ठेले पर उठा ले गए एटीएम मशीन

कर्नाटक के बेलगावी जिले से एटीएम चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां चोर एटीएम को ही उठा ले गए। चोरी के वक्त एटीएम मशीन में तकरीबन एक लाख रुपये मौजूद थे। चोरों ने पहुंचते ही पहले सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन काट दिए, फिर अलार्म बजने से बचने के लिए सेंसर पर काला पेंट छिड़क दिए, इसके बाद एटीएम को ठेले पर लादकर फरार हो गए।

No comments