ठेले पर उठा ले गए एटीएम मशीन
कर्नाटक के बेलगावी जिले से एटीएम चोरी की एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जहां चोर एटीएम को ही उठा ले गए। चोरी के वक्त एटीएम मशीन में तकरीबन एक लाख रुपये मौजूद थे। चोरों ने पहुंचते ही पहले सीसीटीवी कैमरे के कनेक्शन काट दिए, फिर अलार्म बजने से बचने के लिए सेंसर पर काला पेंट छिड़क दिए, इसके बाद एटीएम को ठेले पर लादकर फरार हो गए।

No comments