राज्य कर्मचारियों के लिए बड़ी सौगात, एसआईपीएफ विभाग ने शुरू की व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा
राजस्थान सरकार द्वारा सुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग ने सरकारी कार्मिकों के लिए व्हाट्सएप चैटबॉट सुविधा शुरू की है। इस सुविधा से अब कर्मचारियों को अपने खाते और लेजर से जुड़ी आवश्यक जानकारी कुछ ही सेकंड में व्हाट्सएप पर उपलब्ध हो सकेगी।
विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलाद कुमार मीना ने बताया कि यह चैटबॉट पारदर्शिता और डिजिटल सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक प्रभावी नवाचार है, जिससे कर्मचारियों का समय, ऊर्जा और कागजी प्रक्रिया से जुड़ी जटिलताएं काफी कम होंगी। इससे न सिर्फ विभागीय कार्यप्रणाली तेज होगी बल्कि कार्मिकों को विश्वसनीय व तत्काल सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
विभाग के संयुक्त निदेशक प्रहलाद कुमार मीना ने बताया कि यह चैटबॉट पारदर्शिता और डिजिटल सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक प्रभावी नवाचार है, जिससे कर्मचारियों का समय, ऊर्जा और कागजी प्रक्रिया से जुड़ी जटिलताएं काफी कम होंगी। इससे न सिर्फ विभागीय कार्यप्रणाली तेज होगी बल्कि कार्मिकों को विश्वसनीय व तत्काल सूचना उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।

No comments