Breaking News

साफा और पगड़ी पहनकर शादी में पहुंचे पुलिसकमीर्:160 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के रैकेट का किया भंडाफोड़

डूंगरपुर पुलिस ने देशभर में 160 करोड़ की ऑनलाइन ठगी के रैकेट का भंडाफोड किया है। लोगों को झांसे में लेकर 450 लोगों के फर्जी खाते खुलवाने वाले शातिर बदमाश कौशल कुम्हार को गुजरात के दाहोद में एक मैरिज गार्डन में दबोचा।
उसे पकडऩे के लिए 5 पुलिसकर्मी सिर पर साफा और पगड़ी पहनकर शादी में पहुंचे थे। दूसरे साथी इलेश पटेल उर्फ निलेश कलाल को सागवाड़ा में उसके घर से दबोचा। इन दोनों आरोपियों ने फर्जी खाते खुलवाकर दुबई बैठे 3 शातिर ठगों को दिए। 

No comments