Breaking News

महंगा सिंह को जमानत:राजस्थान हाईकोर्ट से राहत, टिब्बी में स्वागत, आंदोलन जारी रखने का ऐलान

राजस्थान हाईकोर्ट ने एथेनॉल फैक्ट्री विरोध से जुड़े मामले में युवा नेता महंगा सिंह को जमानत दे दी है। 'फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति' से जुड़े महंगा सिंह पिछले एक महीने से न्यायिक हिरासत में थे। उन पर नाकाबंदी तोडऩे, राजकार्य में बाधा डालने और जानलेवा हमले जैसे आरोप लगाए गए थे।
जमानत मिलने के बाद महंगा सिंह टिब्बी स्थित श्री गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर महंगा सिंह ने घोषणा की कि एथेनॉल फैक्ट्री हटाए जाने तक आंदोलन जारी रहेगा।
उन्होंने 'फैक्ट्री हटाओ क्षेत्र बचाओ संघर्ष समिति' की सराहना करते हुए कहा कि समिति ने इस आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। महंगा सिंह ने बताया कि दो बड़े कार्यक्रमों के आयोजन से इस आंदोलन की आवाज देश-विदेश तक पहुंची है। 

No comments